_001.jpg)
यह एक ऐसा तूफान था जिसने बड़े-बड़े पहाड़ों को अपनी गोद में समेट लिया था
.jpg)
इस तूफान में दुनिया की तमाम आबादी खत्म हो गई थी और इन बड़ी-बड़ी मौजों के ऊपर सिर्फ एक कश्ती बाकी थी
.jpg)
जिसमें सिर्फ 80 लोग सवार थे यही वो लोग थे जिन्होंने दुनिया को दोबारा आबाद किया और इंसान की नस्ल को बचाया
.jpg)
जब बनी नूह तमाम दुनिया के बदतर गुनाहों में मुब्तला हो गए थे और बुतों को अपना माबूद समझने लगे थे तब अल्लाह पाक ने हजरत नूह अलैहिस्सलाम को एक कश्ती बनाने का हुक्म दिया
_001.jpg)
और जब यह कश्ती बनकर तैयार हो गई तो अल्लाह पाक की तरफ से हुक्म आया कि इसमें तमाम दुनिया के जानवरों का एक-एक जोड़ा रख लो
_001.jpg)
क्योंकि इस दुनिया में एक ऐसा अजाब आने वाला है जो इससे पहले कभी नहीं आया और यह अजाब इंसानों की नस्लें मिटा देगा
.jpg)
जब ये तूफान आया तो तमाम दुनिया तबाह हो गई और कुछ भी बाकी ना रहा सिवाय एक कश्ती के जिसमें सिर्फ 80 लोग सवार थे
_001.jpg)
ये कश्ती 40 दिनों तक दुनिया में चलती रही और उसके बाद जूद पहाड़ पर आकर ठहर गई
.jpg)
जो आज भी वहां मौजूद है और कयामत तक लोगों के लिए इबरत की निशानी है ऐसी और इस्लामिक वीडियोस के लिए फॉलो करें